सौरभ निगम की रिपोर्ट /सीएम योगी आदित्यनाथ नें गोरखपुर में कहा ‘हर गोरखपुरवासी और प्रदेशवासी को गर्व से कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी हैं. यूपी की सियासत में भगवा रंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोहे में जब जंग लगता है, उसका रंग कैसा होता है? उन्होंने कहा था कि इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन लोहे पर जो रंग लगता है उसी रंग का कपड़ा हमारे मुख्यमंत्री पहनते हैं. इस पर आज गोरखपुर में सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि हां, मैं भगवाधारी हूं. मुझे इस बात पर गर्व है.सीएम आदित्यनाथ योगी ने डिंपल यादव का नाम लिए बिना सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह बयान सनातन संस्कृति, सृष्टि और संत परंपरा का अपमान है. साथ ही कहा कि मुझे गर्व है कि मैं योगी भगवाधारी हूं. इसके बाद जनसभा में काफी देर तक ‘मैं भी “योगी “भगवाधारी’, ‘हम भी भगवाधारी’ हैं का नारा गूंजता रहा.सीएम नें जोर देकर कहा ‘हर गोरखपुरवासी और प्रदेशवासी को गर्व से कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी हैं. भगवा रंग सृष्टि की उर्जा का रंग है. भगवान सूर्य और सूर्योदय की किरणों का रंग भी यही है. ऊर्जा देने वाली अग्नि का रंग भी भगवा ही है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच से ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद भी भगवाधारी ही थे. यही हमारी पहचान है. साथ ही योगी ने कहा कि भगवा रंग पर कटाक्ष करने वाले लोगों के संस्कार उनके बयानों से पता चलते हैं. संगत का काफी असर होता है. जैसी संगत होगी वैसे ही विचार होंगे.