प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /रूस के सैन्य ताकत की तुलना में काफी कमजोर होने के बावजूद यूक्रेन डटकर रूसी सेनाओं को जवाब दे रहा है. इस बीच रविवार को यूक्रेन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अपने आक्रमण को लेकर रूस के साथ बातचीत के दौरान वह किसी भी तरह से दवाब में झुकेगा नहीं और साथ ही यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूसी परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के कदम की भी निंदा की.यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को कहा कि देश की एक इंच भी जमीन प्रतिद्वंदी को नहीं दी जाएगी. वर्चुअल रूप से प्रसारित संवादाता सम्मेलन में कहा कि हम किसी भी हालात में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपने क्षेत्र का एक इंच भी हिस्सा नहीं छोड़ेंग.यूक्रेन ने कहा कि वह रूस के साथ बेलारूसी सीमा पर बिना किसी शर्त के बातचीत करेगा क्योंकि मास्को ने पहले कीव की सेना से बातचीत शुरू होने से पहले ही हथियार डालने की मांग की थी. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि उनका देश बेलारूस के अलावा किसी भी स्थान पर बातचीत करने के लिए तैयार था.यूक्रेन का रूस को कड़ा संदेश- हम न तो आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपने देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने देंगे.इस बीच यूक्रेन पर हमले के चौथे दिन यूक्रेन के रूस ने कई शहरों पर बमबारी की. रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले को तेज कर दिया है और अब युद्ध में यूक्रेन जिस तरह से रूस को जवाब दे रहा है उससे दुनिया भर में सदमें की लहर जाग उठी है.