कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पटना /मुख्यमंत्री नितीश नें विपक्षी नेताओं से पूछा – क्या शराबबंदी से पहले मौत नहीं होती थी. समाज सुधार अभियान के तहत पटना में बोले मुख्यमंत्री. चंद्र लोग गड़बड़ करने वाले हैं. समझते हैं अपने आप को काबिल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े शब्दों में शराबबंदी पर पूछा. क्या पहले शराब पीने वालों की मौत नहीं होती थी. आप समझे शराबबंदी में जो शराब पी लाइव हो गड़बड़ ही पिलायेगा जानबूझकर शराब पीते हैं पीते हैं तभी तो जान जाती है. लोग समझे शराब शरीर के लिए हमेशा हानिकारक और नुकसानदेह है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी भी लोग शराब पी रहे हैं. इसे कुछ लोगों की जान जाती है. शराबबंदी में जो शराब पिएगा वह मरेगा ही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानमंडल सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए वैसे लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं. जहरीली शराब पीने से मौत होने का यह अर्थ नहीं कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई.