कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे के अंदर तीसरी बार यूक्रेन मुद्दे पर बैठक की, दूसरे देशों का भी मदद होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक कर हालात की समीक्षा की और आने जाने वाले मंत्रियों को दिशा निर्देश दिए. पीएम ने मंत्रियों से कहा कि पड़ोसी और विकासशील देशों के लोगों को भी मदद करेंगे. जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. पीएम मोदी ने रोमानिया के प्रधानमंत्री से बात कर भारतीय नागरिकों की मदद के लिए धन्यवाद दिया. धानमंत्री मोदी के आदेश के बाद एयर फोर्स को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. नागरिकों को रूस के रास्ते लाने पर भी विचार किया जा रहा है. यूक्रेन को दवाइयों समेत कई अन्य सामान भेजे जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों की मदद की जा सके. कई कर रही है मंत्रों को समन्वय के लिए वहां भेजा जा रहा है. प्रधानमंत्री के निर्देश पर जल्द से जल्द सभी मंत्री पहुंचेंगे. भारतीय दूतावासों ने सीमाओं पर लोगों को लाने के लिए बसें भेजी है. यूक्रेन में जारी जंग के बीच वहां फंसे भारतीय विद्यार्थी और अन्य को स्वदेश लाने के लिए जोर से प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से बात की.