प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट दिल्ली ब्यूरो से / प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद हरकत में आई भारतीय वायुसेना, C-17 विमान ने रोमानिया के लिए भरी उड़ान रोमानिया से छात्रो का होगा एयरलिफ्ट.हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने रोमानिया के लिए भरी उड़ान रोमानिया से भारतीय छात्रो को एयरलिफ्ट ,गाजियाबाद हिंडन एयरबेस भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने रोमानिया के लिए सुबह 4 बजे उड़ान भरी रोमानिया से स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट करेगा.C 17 विमानों का इस्तेमाल राहत कार्यों के दौरान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल किया जाता है। करीब 300 लोग इसमें सवार हो सकते हैं। यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है। संकट के मद्देनजर लोगों को निकालने के -साथ, भारतीय वायुसेना के विमान मानवीय सहायता संबंधी सामान पहुंचाने के लिए भी काम करेंगे।