कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / सूत्रों के अनुसार-लखनऊ -दिल्ली -पटना भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मुकेश साहनी से नाराज,10 मार्च के बाद कभी भी जा सकता है मुकेश का मंत्री पद.मुकेश सहनी ने कमल छाप पर वोट नहीं डालने की अपील की है।कई बड़े समाचार पत्रों में छपे विज्ञापन में मुकेश सहनी ने कहा है, हम निषादों की ताकत दिखा देंगे और कमल को खिलने नहीं देंगे।2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर कड़े फैसले ले सकती है। उन्हें बिहार मंत्री परिषद से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के मुखर विरोध और बार-बार हमले से भाजपा पसोपेश में है। मुकेश सहनी की पार्टी VIP उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों से अपील कर रही है कि भाजपा को वोट नहीं दें। विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर मुकेश सहनी ने कमल छाप पर वोट नहीं डालने की अपील की है.भाजपा के एक अन्य सीनियर लीडर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर साफ किया है की मुकेश साहनी के रवैया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पास दो विकल्प है। या तो उन्हें यूपी चुनाव के बाद मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा या फिर विधान पार्षद के रूप में अगली बार उन्हें मौका नहीं दिया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के तीन एमएलए का भरोसा खो दिया है। इसलिए बीजेपी नेतृत्व पर दबाव डालने के लिए तथ्यहीन बयान दे रहे हैं।