प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -दिल्ली ब्यूरो / भारतवासियों नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिए राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम युद्ध के समय संकट में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सभी मंत्रियों को अलर्ट पर रखा है. कई मंत्री भारतीय छात्रों को लाने के लिए विदेश की धरती पर पहुंच चुके हैं. सरकार का पहला प्रयास है कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा युद्ध का प्रभाव है वहां से भारतीय नागरिक हमारे विद्यार्थी, नागरिक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे. मैंने खुद कहीं राष्ट्राध्यक्ष सर से बात की है. जब हमारे बच्चे युद्ध के बीच घर लौट रहे हैं तो उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है. भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यूक्रेन में एक बड़ा संकट है. जब भारतीयों को निकालने की बात आती है तो आपका ही स्तरीय बैठक हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे बच्चों को युद्ध की इस परिस्थिति में कठिन तकलीफ उठाना पड़ रहा है. जो भारतीय नागरिक और विद्यार्थी अभी भी वहां पर हैं उनके लिए हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. युद्ध शुरू होने से पहले ही हमारी एंबेसी विद्यार्थियों के संपर्क में रही है और उन्हें लगातार गाइड करती आई है. अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए हमने निश्चित उड़ानों के अलावा भारतीय वायुसेना को भी इस मिशन में लगाया है.