जितेन्द्र कुमार सिन्हा,वरीय संपादक /इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ 6 साल के प्रीतिश का नाम। प्रीतिश बंद आंखों से, सबसे लंबे समय तक हारमोनियम बजाने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रीतिश को 38 मिनट और 54 सेकंड्स तक बंद आंखों से हारमोनियम बजाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में फीट अचीवर ऑफ इंडिया का दर्जा दिया गया।सूत्रों के अनुसार उस वक्त यानि 7 फरवरी,2022 को वो 7 साल और 11 दिन के थे। इसके साथ ही प्रीतिश ने 6 अलग-अलग भाषाओं और 5 अलग-अलग स्केल्स में 10 गाने रिकॉर्ड किए हैं।6 वर्ष 11 महीने के सरनवो प्रीतिश में 27 जनवरी,2015 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मे प्रीतिश अपने टैलेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। सरनवो को एक बेहतरीन pianist, सिंगर और संगीतकार के रूप में जाना जाता है। वह किसी भी गाने के सरगम को पहचान कर बता सकता है।