कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पटना से /LNJP अस्पताल राजवंशी नगर में 23 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिलेगी – स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन. यह राज्य में अपने प्रकार की पहली लैब है. इस लैब में अब मरीजों को अभी से 20000 तक के महगे टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होंगे. अब मरीज तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. लैब पीसीआर,पॉइंट studieo7,बायोकेमिकल एनालाइजर, ब्लड सेल काउंटर आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का उद्घाटन एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने किया. इस अवसर पर केयर इंडिया के डॉक्टर सुनील बाबू भी उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इसके खुलने से राज्य भर के गरीब मरीजों को यहां बेहद कम खर्च पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.