कौशलेन्द्र पाराशर पटना से / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा-देश के छात्र यूक्रेन क्यों जाते हैं इस पर विचार हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हजारों मेधावी छात्र हर साल मेडिकल पढ़ाई करने से हो रहे हैं वंचित. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सच में पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. अब बच्चों को विदेश पढ़ने की नौबत ना आए इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सबको मिलकर विचार करना होगा. मेडिकल और इस तरह की पढ़ाई के लिए जो भी शुल्क तय होता है वह केंद्र सरकार की तरफ से तय किया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में सस्ती मेडिकल पढ़ाई होती है इस वजह से बिहार जैसे गरीब राज्य के छोटे-छोटे जिलों के बड़ी संख्या में बच्चे उक्रेन पड़ रहे हैं. केंद्र सरकार को गहनता से विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अब सोचना पड़ेगा कि हम क्या सुविधा दे रहे हैं छात्रों को विदेश नहीं जाना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात अब नोटिस में आई है कि बिहार ही नहीं देश के अमीर राज्यों के छात्र भी बड़ी संख्या में एमबीबीएस करने के लिए यूक्रेन जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम लोग अब जरूर सोचेंगे कि हमारे बच्चे बच्चियों को मेडिकल पढ़ने के लिए बाहर ना जाना पड़े.