प्रिया की रिपोर्ट दिल्ली /महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली सहित देश के कई क्रिकेटर हस्तियों ने दुःख जताया.स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 साल के थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्न को हर्ट अटैक आया. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति संवेदनाएं.शोएब अख्तर ने लिखा, ‘अभी-अभी महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की दुखद खबर मिली. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कितना स्तब्ध और दुखी हूं. क्या महान शख्सियत, क्रिकेटर और इंसान थे.शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है. विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.