उत्तर प्रदेश, निखिल दुबे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। शुक्रवार को एक चुनावी रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन जा पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेशन पहुंचे प्रधानमंत्री ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉल्स कर्मचारियों और यात्रियों से संवाद किया। इससे पहले शाम को प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की एक मशहूर चाय की दुकान ‘पप्पू की अड़ी’ पर पहुंचकर किसी आम इंसान की तरह बैठकर एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार चाय पी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार आधी रात अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने यहां एक रोड शो किया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर घूम कर उन्होंने यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर भी छुए। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन हासिल करने का प्रयास किया। बता दें कि यूपी में इस अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार शनिवार को थम जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज अपनी ताकत झोंक दी।