प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सलाह, प्रभावित यूक्रेन और उसके सीमावर्ती देशों में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन छात्रों से पर्याप्त सावधानी बरतने और बेवजह का जोखिम उठाने से बचने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए इंडियन स्टूडेंट्स से यह अपील की है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हम सूमी, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं. हमने छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल युद्धविराम के लिए कई चैनलों के माध्यम से रूस और यूक्रेन की सरकार पर दबाव डाला है. विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास लगातार छात्रों के संपर्क में हैं. हमने छात्रों को सलाह दी है कि वे सावधानी बरतें और शरणार्थी शिविर के अंदर ही रहें व बेवजह का जोखिम उठाने से बचें.