सियाराम मिश्रा गाजीपुर से : जमानियां विधानसभा में आचार संहिता के उल्लंघन में कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात कस्बा के बुद्धीपुर शाह के कुआं के पास से भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित तीन लोगों को पांच पेटी में 218 पाउच दो सौ एमएल ब्लू लाइम और नगदी 60 हजार 700 रुपया व हुंडई कार में भाजपा चुनाव चिन्ह के चारपत्ते में कुल 40 स्टीकर के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।शनिवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष तीन लोगों को लेकर बुद्धिपुर मोहल्ला के शाह जी कुआं के पास पार्टी प्रत्याशी सुनीता सिंह के पक्ष में वोट डालने के लिए शराब व रुपया बांट रहे हैं। पुलिस टीम ने कस्बा के चौधरी मोहल्ला निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, बुद्धिपुर निवासी नितेश निगम व धनौता गांव निवासी रोहित कुमार को पकड़ा, जिनके पास से चार पेटी बंद व एक पेटी खुली हुई देशी शराब प्रत्येक पेटी में 38 पाउच कुल 218 पाउच (200 एमएल ब्लू लाइम) और एक पारदर्शी डिब्बे में 60 हजार 700 रुपया नगद व भाजपा चुनाव चिन्ह के चार पत्ते मे कुल चालीस स्टीकर व हुंडई कार बरामद की। जानकारों का कहना है कि प्रत्याशियों ने जमकर शराब व पैसा मतदाताओं पर लुटाया है। कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि शराब व पैसा बांटने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।