सियाराम मिश्रा, वरीय एडिटर की रिपोर्ट /चंदौली जनपद पुलिस के कंट्रोल रूम से जुड़ी बिहार पुलिस, सातवां चरण का विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने लिए पुलिस ने जमीन से आसमान तक सुरक्षा कवच तैयार किया. कवच में सोमवार को मतदान, जमीन पर जवानों की निगाहें होंगी तो आसमान से ड्रोन निगरानी करेगा। अंतरराज्यीय सीमा पर सीसीटीवी की नजर रहेगी.सीमावर्ती राज्य बिहार की पुलिस भी इस दौरान अलर्ट रहेगी। खुराफात करेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। पाबंद किए गए लोगों में जो भी गलत कदम उठाएगा। उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तो होगी ही, साथ में पाबंद की धनराशि की भी वसूली की जाएगी।सातवें चरण के मतदान को लेकर पहले ही होमवर्क कर चुकी पुलिस ने सुरक्षा का ऐसा कवच तैयार किया है, जिसे भेदकर कोई भी शरारती तत्व मतदान में विघ्न नहीं डाल पाएगा। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और उसके आसपास के इलाके की निगरानी ड्रोन से होगी। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल, गैर जिलों के पुलिसकर्मियों तैनाती की गई है। इनकी संख्या 10 हजार से अधिक है। इनके अलावा झारखंड राज्य से भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा को पुलिस मंगाई गई है। अशांति फैलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए थानों में क्यूआरटी, मोबाइल दस्ता सक्रिय रहेगा। प्रत्येक विधानसभा में अर्द्धसैनिक बल की नौ टुकड़ियां भ्रमण करती रहेंगी। कहीं से कोई भी दंगा-फसाद, मतदाताओं को मतदान से रोकने, उनको डराने और धमकाने की कोई भी सूचना मिलेगी। उसके ठीक पांच से दस मिनट के समय अंतराल में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। खुराफात करके भागने वाले को दबोचने को जगह -जगह पुलिस पिकेट लगी हुई है। इसके साथ ही सीसीटीवी लगाए हैं। जिले को 127 सेक्टर और 21 जोन में बांटा गया है। इनके साथ भी स्कार्ट टीम चलेगी। इसमें अर्द्धसैनिक बल, पुलिस के जवान रहेंगे।