प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट दिल्ली से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से किया आग्रह- जेलेस्की से सीधे बात कर युद्ध को समाप्त करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन और जेलेस्की से सीधी बातचीत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर दोनों बात करते हैं तो शांति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में काफी मदद मिल सकती है. प्रधानमंत्री ने दोनों राष्ट्राध्यक्ष से तत्काल हिंसा समाप्त करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मानवीय कारिडोर का स्वागत किया. रशियन राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसा दिलाया कि सभी भारतीय सुरक्षित तरीके से यूक्रेन से निकाल दिए जाएंगे. धानमंत्री नरेंद्र मोदी और रशियन राष्ट्रपति पुतिन में लगभग 50 मिनट यूक्रेन मुद्दे पर बढ़ता हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत 17000 लोगों की वापसी पर पुतिन को बधाई दी.