प्रियंका भारद्वाज लखनऊ ब्यूरो से / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी शुभकामनायें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समस्त उत्तर प्रदेश और भारतवर्ष के महिलाओं का देश के विकास में बड़ा योगदान है. भारतीय संस्कृति और परंपराओं में महिलाओं को सदैव समुचित सम्मान प्राप्त रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हमें उन पर गर्व है. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण अभिभावक सामाजिक समानता हेतु योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य और देश के सभी लोगों से लैंगिक समानता और महिलाओं को सुरक्षा सम्मान, अवसर सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया
