कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /” अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर बोले CM नीतीश- किसी भी राज्य देश के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण. सीएम नीतीश ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार प्रयत्नशील है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदेश और देश की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने क्या किसी परिवार या देश के विकास में महिलाओं का बड़ा योगदान होता है. अभी अपनी प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अलग पहचान बना रही है. बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर प्रगतिशील है. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका सहित सेवाओं में 35% आरक्षण का लाभ पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है. बिहार राज्य में शराब बंदी से महिलाएं अत्याधिक खुश है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके यह मेरा प्रयास है.