प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी॰पी॰एस॰ कॉलेज, पटना (पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान एवं विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता के लिए जागरूकता फैलना है। इस अवसर पर टी॰पी॰एस॰ कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रो॰ उपेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ, टी॰पी॰एस॰ कॉलेज के शिक्षक संघ के सचिव प्रो॰ श्यामल किशोर, अंग्रेजी विषय की विभागाध्यक्ष प्रो॰ हेमलता सिंह, एन॰एस॰एस॰ पदाधिकारी प्रो॰ धर्मराज राम, एन॰एस॰एस॰ सहायक पदाधिकारी डॉ॰ नूतन कुमारी एवं कुछ छात्राओं ने इस विषय पर अपने बहुमूल्य विचार दिए। इस श्रृंखला में कॉलेज के वरीष्ठ शिक्षकों यथा प्रो॰ नूरी, डॉ॰ उषा किरण, डॉ॰ शशि प्रभा दूबे , डॉ॰ प्रशांत कुमार तथा अन्य सम्मानित शिक्षकगण, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित समस्त उपस्थित छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम की सफलता में एन॰एस॰एस॰ के पदाधिकारी डॉ॰ धर्मराज राम, एन॰एस॰एस॰ कोर कमिटी के वरिष्ठ शिक्षकगण यथा प्रो॰ शशि भूषण चैधरी, प्रो॰कृष्णनंदन प्रसाद, एन॰एस॰एस॰ के सहायक पदाधिकारी एवं कोर कमिटि सदस्य डॉ॰ नूतन कूमारी, एन॰एस॰एस॰ के शिक्षकेत्तर कोर कमिटि सदस्य एस॰ अमन पटेल, एन॰एस॰एस॰ से जुड़े छात्र-छात्राओं के अथक प्रयास के साथ माहविद्यालय के प्राचार्य के प्रेरणामयी-उत्साहवर्धक मार्गदर्शन शीर्ष पर रहा । छात्र-छात्रा समूह से राजीव कुमार, अमन कुमार, अंकुर कुमार राज, दिगविजय सिंह, मनीष जयसवाल, श्रीकांत कुमार, दीपक कुमार, रेषु, सोनाली कुमारी, नयन, सेजत, श्रुति सिंह, खुशबू रानी, नीरज कुमार, सत्यम कुमार, प्रकाश कुमार, रवि शंकर प्रसाद, दिव्यांशु राज, धीरंजन कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा ।