प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -नई दिल्ली / अर्थव्यवस्था पर आयोजित सेमिनार में बोले प्रधानमंत्री मोदी – भारत की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी के बीच भारत की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे कड़े फैसलों और अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियाद का प्रतिबिंब है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मुश्किलें तो है लेकिन रोनक भी लौटी है. आंकड़ों से पता चलता है कि नए कारोबार मांग और बिक्री में बेहतर आई है. देश में राजस्व और कर संग्रह भी बड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी से जूझ रही थी और अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का कुप्रभाव अर्थव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर पड़ रहा है इसके बावजूद विकास के अनुमान से सरकारी में बढ़ोतरी, आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती की दिशा में अग्रसर है.