उमर फारूक की रिपोर्ट / श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों की गोली से सरपंच की मौत हो गई. मृत सरपंच की पहचान समीर भट के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंंकियोंं की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन बुधवार को वह बिना बताए बाहर निकल गए थे.अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके खानमोह में आतंकवादियों ने समीर भट पर हमला किया. भट को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. सरपंच समीर भट को कई गोलियां लगीं थीं. उन्हें बचाया नहीं जा सका. लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस (टीआरएफ) उस वक्त अपने अस्तित्व में आया था.