निखिल दुबे की रिपोर्ट /92 विधानसभा सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इतिहास रचा, भगवंत मान लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ- बहुमत पेश करने जायेंगे राजभवन. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई. अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब की जनता ने आशीर्वाद देकर इतिहास रच दिया. जानिए कौन है भगवंत मान -साल 2010 में उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा था. उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पार्टी ‘पंजाब पीपल्स पार्टी’ से राजनीति का दामन थामा था. 2012 में उन्हें राज्य की लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला था, लेकिन मान को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मान को कांग्रेस में उम्मीद नजर आई, लेकिन यहां भी मान का सिक्का नहीं चल सका. इसके बाद साल 2014 में भगवंत मान आम आदमी पार्टी में में शामिल हुए. भगवंत मान ने साल 2014 में संगरूर लोकसभा सीट से बतौर आप उम्मीदवार चुनाव लड़ा और बड़े मार्जिन से अपनी जीत का परचम लहरा दिया. भगवंत मान ने यहां दो लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत अपने पाले में की थी.भगवंत मान पंजाब के मशहूर कॉमेडियन रह चुके हैं. मान अपनी कमाल की कॉमेडी से देशभर में मशहूर हैं. मान अपने देसी और मजेदार चुटकुलों के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं. वह एक वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुके हैं. मान आज पंजाब की राजनीति का बड़ा चेहरा बन चुके हैं. वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से कुछ ही घंटे ही पीछे हैं.पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में 17 अक्टूबर 1973 को पैदा हुए भगवंत मान कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं. ग्रेजुएशन के बाद मान कुछ हटकर करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नौकरी और बिजनेस से खुद को दूर ही रखा और कॉमेडी के क्षेत्र में कूद पड़े.
