सियाराम मिश्रा लखनऊ से /राजा भैया लगातार 7वीं बार कुंडा से चुनाव जीते. प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 30 हजार से अधिक मतों चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के गुलशन यादव को मात दी. बाबागंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर राजा भईया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज 15 हजार के मतों से जीत दर्ज की.राजा भैया के राजनैतिक दल का नाम जनसत्ता दल है. 52 साल के राजा भैया स्नातक हैं और उन पर आपराधिक मामला भी दर्ज है. आपको बता दें कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया था .
