कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज उत्साह का दिन, प्रचंड जीत के लिए सभी को धन्यवाद. प्रचंड जीत के लिए आप सभी का आभार. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की जिन्होंने दिन रात देखे बिना इन चुनाव में कड़ी मेहनत की. हमारे कार्यकर्ता जनता जनार्दन का दिल जीतने में, जनता जनार्दन का विश्वास जीतने में और पूरे पार्टी के नेता जिन्होंने किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नाडा जी को भी धन्यवाद करता हूं. पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को मेरा धन्यवाद. कार्यकर्ताओं ने अपना वादा निभाया. कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. जनता का विश्वास जीतने में हम सफल रहे. जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया.उत्तराखंड में दोबारा चुने जाने का यह पहला उदाहरण है. आज से होली की शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार दोबारा सत्ता में आई है. गोवा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सत्ता में होने के बावजूद वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. सारे दिग्गजों की भविष्यवाणी गलत हो गई. जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है गोवा में. पहली बार वोट डालने वालों ने हमें जिताया. कार्यकर्ताओं ने 10 मार्च को होली मनाने का वादा पूरा किया.भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. गरीबों के नाम पर योजनाओं तो बहुत बनी लेकिन उसका हक नहीं उसको मिल रहा था. मैंने उसका हक दिलवाया. गोवा में सारे एग्जिट पोल फेल हो गए. मैं मुख्यमंत्री रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि आखिरी व्यक्ति तक उसकी मदद के लिए हमें क्या करना चाहिए. गवर्नमेंट डिलीवरी सिस्टम को मैंने बेहतर किया. पूरी सिस्टम में पारदर्शिता लाई. भारतीय जनता पार्टी गरीब को भरोसा देती है. उसका हक कोई नहीं मार सकता. मैं गरीब के घर तक उसका हक पहुंचाए बिना चैन से बैठने वाला इंसान नहीं हूं.