प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /अहमदाबाद -दिल्ली/ PM मोदी का गुजरात दौरा आज, चार लाख लोग करेंगे स्वागत – महापंचायत में होंगे शामिल. चार राज्यों में धमाकेदार जीत के बाद अब हर किसी की निगाहें गुजरात पर टिकी हैं. यहां इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाज़ा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच रहे हैं. पीएम आज अहमदाबाद में एक रोड शो करेंगे. साथ ही वो पंचायती राज संस्थाओं के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे.दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को चीफ गेस्ट के तौर पर संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च की सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से गांधीनगर में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय तक वो एक रोड शो करेंगे. कहा जा रहा है कि रास्ते में चार लाख लोग उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान अलग-अलग एनजीओ, संगठन, भाजपा कार्यकर्ता और मोदी के शुभचिंतक रोड शो के दौरान मौजूद रहेंगे.गुजरात भाजपा द्वारा जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के अनुसार, वो सुबह 10 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से उनका रोड शो सुबह 10.10 बजे शुरू होगा और 11.16 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेगा. पीएम दोपहर 1.5 बजे तक पार्टी कार्यालय में गुजरात बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वो शाम 4 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में पंचायत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री रात को राजभवन में रुकेंगे. 12 मार्च को वो राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे.