कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट दिल्ली से /समाजवादी पार्टी के हार के मुख्य कारण रहे -सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भाषण, आम मतदाता अखिलेश के भाषण से डर गया -बोलें थे अखिलेश “ऐ पुलिस ऐ पुलिसवालों”- “बुलडोजर बाबा, मठ भेज देंगे “पुलिस ऐ पुलिस ऐ पुलिसवालों…जब अखिलेश यादव का संबोधन ऐसा हुआ तो भले ही एक खास तबके ने उनकी इस क्लिप को खूब वायरल किया मगर अखिलेश यादव को ये समझना होगा कि सिर्फ एक खास वोटबैंक से चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने तो उनकी क्लिप खूब वायरल की और उसमें न जाने कितने लाइक्स और शेयर आया मगर वो अखिलेश की छवि को उतना ही धूमिल करता गया। उनकी पार्टी के समर्थकों के अलावा किसी को भी ये अंदाज रास नहीं आया। ये कुछ छोटी-छोटी बातें थीं, जिसने सपा का भरपूर नुकसान कर दिया। उनको अब सत्ता वापसी के लिए और पांच साल पीछे पहुंचा दिया।समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अगर बड़े राजनीतिज्ञ होते तो शायद ऐसे बयानों से बचते। इन बयानों से एक खास वर्ग को उनसे और दूर कर दिया। अखिलेश यादव को समझना चाहिए था कि बीजेपी के पास एक बहुत बड़ी आर्ट है वो है कि अपने ऊपर फेंके गए तीरों से वो पुल बना लेते हैं। वही काम यहां भी हुआ। आपको याद होगा 2019 लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दिया। पूरे देश में कांग्रेस ने इसको बड़ा कैंपन बना दिया और फिर क्या हुआ। पीएम मोदी ने उनके नारे को मैं भी चौकीदार हूं में तब्दील कर दिया और फिर इसका नुकसान क्या हुआ ये आपके सामने है। इसी तरह बुलडोजर बाबा और ओमप्रकाश राजभर का मठ वाला बयान लोगों को पसंद नहीं आया। बुलडोजर बाबा कहकर सीएम योगी की छवि को और सख्त बना गए अखिलेश यादव। ये कुछ बातें जो हमें चुनावी कवरेज के दौरान महसूस हुईं वो उनका जिक्र हमने यहां पर किया।