पटना /मसाला” चाचा चौधरी” के MD का दावा – बिजली चलित ओखली (कुटाई मशीन )का निर्माण सबसे पहले “कोल्हापुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज “ने किया, पेटेंट का अधिकार” विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज” का.बिजली चलित ओखली को लेकर चाचा चौधरी नें कहा , सबसे पहले बिहार में मैंने किया बिजली चलित ओखली का उपयोग .पूसा संस्थान के पेटेंट कराने के दावे पर चाचा चौधरी मसाला के एमडी रौनक चौधरी और रंजीत चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. एमडी रोनक चौधरी ने कहा की चाचा चौधरी नामक ब्रांड में कुटा हुआ मसाला के साथ साथ धान से कुटा हुआ चावल,गेहूं के दलिया बनाया जाता है. हमारा कंपनी का पंजीकरण उद्योग विभाग बिहार और एमएसएमई नई दिल्ली से है. इसके प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी कंपनी का स्थापना 20 21 में हुआ. हमारे परिसर में उत्तम गुणवत्ता के साथ कुटा हुआ मसाला बनाया जाता है. और वर्तमान में इसका मार्केटिंग पूरे पटना और आसपास में किया जा रहा है. पटना के ब्रांडेड होटलों में चाचा चौधरी ब्रांड की मसाला की अच्छी डिमांड रहती है. श्री रंजीत चौधरी ने बताया कि उन्होंने मसाला और खाद्य प्रसंस्करण कूटने की मशीन को जो बिजली चलित है वर्ष 20 21 में जनवरी माह में कोल्हापुर से विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज से खरीदा. बाद में मशीन को रिवर्स इंजीनियरिंग तकनीक द्वारा पटना में नए ढंग से उनकी इकाई में तैयार की गई. उनके परिसर में मसाला कूटने धान से चावल दलिया और गेहूं की छटाई होती है. जिसका बाजार में अच्छा खासा मांग है.