कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो //अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी प्रशासन का भारत को चेतावनी- भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए.रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच कच्चे तेल का मसला भी सुर्खियों में है. जंग के बीच रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर अमेरिका और भारत के रिश्तों में मतभेद गहरा सकते हैं. रूस की ओर से भारत को सस्ते में कच्चा तेल ऑफर किए जाने के बाद अमेरिका ने कहा है कि रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. अमेरिका ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि रूसी नेतृत्व का समर्थन विनाशकारी प्रभाव वाले युद्ध का समर्थन करना है. भारत का ये कदम उचित नहीं होगा और ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इतिहास के गलत पक्ष को समर्थन करने की ओर ले जाएगा. लेकिन अमेरिका को भी पता होना चाहिए – रूस भारत का सच्चा दोस्त है. और विपरीत परिस्थिति में सच्चा दोस्त को छोड़ा नहीं जाता.