कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /”शब-ए-बरात”और “रंगों के त्योहार होली “पर प्रदेश एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें दी बधाई. CM नें प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी ।कहा होली सामाजिक समरसता का प्रतीक, पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा।होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस पर्व की विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं। होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं।वही CM नें शब-ए-बरात के अवसर पर भी प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्योहार पवित्र है, लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं और अपने पूर्वजों को याद करते हैं।शब-ए-बरात की रात मांगी गई दुआएं खुदा कबूल करते हैं। हम सब दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हमारे सम्मिलित प्रयास से बिहार निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे।