कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारतीय 21सदी का सबसे बड़ा लक्ष्य है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि हमें इस अवसर पर खोना नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जो व्यवस्था उभर रही है, उसमें भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है. साथ ही तेज गति से विकास भी सुनिश्चित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएएस अफसरों से कहा कि सेवा और कर्तव्य भाव का महत्व प्रशिक्षण का हिस्सा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आईएएस अफसरों से अपील की कि वे सेवा की भावना बनाए रखें. प्रधानमंत्री ने कहा कि तभी देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बन सकेंगे.