प्रिया सिन्हा- दिल्ली ब्यूरो /होली के उत्सव से पहले दिल्ली की आप सरकार ने श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के साथ सब पूरे देशवासियों को होली की बधाई दी.आप सरकार ने नवंबर में प्रदूषण के कारण निर्माण कार्य बंद होने पर दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड से रजिस्टर्ड 4.92 लाख श्रमिकों को 245 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी. अब रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी होने के बाद 83 हज़ार श्रमिकों को 41.9 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है.आप सरकार ने श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी के 83 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों को 41.90 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके खाते में भेजी है. सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 83,183 निर्माण श्रमिकों के खातों में 5 हजार रुपये की अनुदान राशि भेजी गई है. श्रमिकों को रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी न होने के कारण सहायता राशि नहीं मिल पाई थी.