कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /”बिहार दिवस ” की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं -नितीश कुमार, मुख्यमंत्री. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा और सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाए रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर बिहार को एक प्रगति की ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार को और आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश ने 2005 में जब बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली थी तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी. इसका मकसद राज्य की विशेषताओं को दुनिया में ब्रांडेड तथा बिहारी होने का गर्व करना है. बिहार दिवस समारोह की शुरुआत 2008 में कृष्ण मेमोरियल हॉल में 1 दिन उत्सव के रूप में हुआ था. मंगलवार से अगले 3 दिन तक बिहार दिवस महोत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा राज्य के हर ज़िले, दिल्ली के अलावा दुनिया के उन देशों में भी विहार महोत्सव मनाया जाएगा जहां बिहार फाउंडेशन कार्यरत है.