स्नेहा सिंह की विशेष रिपोर्ट /कलकत्ता हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद बीरभूम जिले के में हुई हत्याओं की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने का आदेश- CBI पहुंची बोगटुई गांव.कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार को झटका दिया था. कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार के SIT पर भरोसा नहीं किया. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई गांव में हुई हत्याओं की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया था । तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद ही हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। बीरभूम हिंसा मामले का कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। वहीं, अदालत ने इस मामले में सीबीआई को 7 अप्रैल को प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।