लखनऊ पुलिस मुख्यालय से / बाराबंकी श्याम संजीवन हॉस्पिटल की संचालिका अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,मुख्तार अंसारी को अवैध एंबुलेंस मुहैया कराया.पूर्व विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने वाले एंबुलेंस के फर्जी पंजीकरण के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई शुरू हुई ।इस मामले में आरोपी श्याम संजीवन हॉस्पिटल की संचालिका अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सुबह चार बजे हुई। बाराबंकी पुलिस भाई- बहन को लेकर रवाना हो गई है। दोनों पर मुख्तार को अवैध एंबुलेंस मुहैया कराया ।SP बाराबंकी अनुराग वत्स ने बताया कि DM ने मंजूरी दे दी और अंसारी के खिलाफ दूसरा मामला रविवार को नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब की जेल में बंद होने के दौरान अंसारी को अदालत जाने के लिए एक निजी एम्बुलेंस का उपयोग करते हुए पाया गया था। इस एम्बुलेंस को बाराबंकी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय RTO कार्यालय में 21-2013 को पंजीकृत किया गया था.