प्रिया सिन्हा लखनऊ -दिल्ली से /सपा प्रमुख अखिलेश के व्यवहार से नाराज चाचा शिवपाल भतीजा अखिलेश गठबंधन तोड़ेंगे ,भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत शुरू – नई भूमिका में दिखेंगे शिवपाल. शिवपाल यादव ने अभी तक उत्तर प्रदेश विधानसभा का शपथ ग्रहण नहीं लिया है.चाचा शिवपाल के बागी तेवरों से सपा गठबंधन टूटना तय, जल्द ही नई भूमिका में देंगे दिखाईविधायक शिवपाल सिंह यादव के इन बागी तेवरों को देख कर राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि हो ना हो शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बीजेपी के संपर्क में बने हुए है ओर जल्द ही किसी नई भूमिका में दिखाई देंगे. 27 मार्च को शिवपाल सिंह यादव सैफई से नई दिल्ली चले गये, जहां पर उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की, मुलाकात में क्या हुआ यह अभी साफ नहीं हो पा रहा है. शिवपाल अपनी सीट जसवंतनगर विधानसभा से सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव मैदान में उतरे थे, विधानसभा चुनाव के नतीजे सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं आए तो शिवपाल सीधे तौर पर अखिलेश पर निशाना साधने लगे थे .