प्रिया सिन्हा दिल्ली से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में 5लाख 21000हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराया. जून 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत अब तक देश भर में करोड़ों लोगों को आवास मुहैया कराया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राशन घोटाला को देखते हुए राशन सूची से 4 करोड़ फर्जी ना हटाए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसे सीधे गरीबों को उसका हक मिल सकेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के साथ दल की बैठक तीन मूर्ति भवन परिसर में बन रहे पूर्व प्रधानमंत्री के संग्रहालय के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि सभी सांसदों को पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर इस संग्रहालय का उद्घाटन करने वाले हैं.