” कंट्री इनसाइड न्यूज़ “वाराणसी कार्यालय ।श्री पीयूष सेवाश्रम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 28 मार्च को वेद वेदांग निःशुल्क आवासीय विद्यालय एवम अनुसंधान केंद्र खोलने के संबंध में प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम दुलार सिंह ( गंगापुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पद से अवकाश प्राप्त ) जी ने की।मुख्य अतिथि – श्री अजीत जी ( मुख्य संचालक, बाबा कीनाराम मठ, रामगढ़)विशिष्ट अतिथिश्री रजत प्रताप जी , प्रचारक, काशी उत्तर भाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघश्रीमती नम्रता चौरसिया, समाजसेवीश्रीमती मंजू सिंह, समाजसेवीडॉ नीला विशालक्ष्मी, दिव्यांग समाज सेवी व मनोचिकित्सक।श्री दीनदयाल पांडेय ( प्रान्त संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)डॉ रमाकांत पांडेय ( प्राचार्य , संस्कृत महाविद्यालय मुनारी)श्री सियाराम मिश्र, वरिष्ठ संपादक, आईना न्यूज़ उत्तर प्रदेश।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान विघ्नहर्ता के पूजन, दीप प्रज्वलन एवम मंगलाचरण से हुआ जिसको डॉ हेमलता पांडेय जी ने पूर्ण किया।बैठक में विषय संबोधन डॉ हरिओम प्रकाश पांडेय जी द्वारा दिया गया जिसमें सनातन संस्कृति के मूल इकाई वेद के उत्थान पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि वेद विज्ञान का ग्रंथ है । वेद समाज का दर्पण है। वेद की रचना ब्रह्मा जी ने किया था। वैदिक वैज्ञानिक बनाने का संकल्प ही हमे वेद पाठशाला स्थापित करने की प्रेरणा देता है। हमारे समाज मे वैदिक डॉक्टर, इंजीनियर, वकील , व्यवसायी आदि कैसे बने इस प्रक्रिया पर विचारों का प्रकटिकरण किया गया। कुल 62 संख्या उपस्तित थी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का चंदन, रोली का तिलक लगाकर अतिथियों पर पुष्पवर्षा कर पवित्र होली की यादों को तरोताजा किया गया।