प्रिया सिन्हा नई दिल्ली से /सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम सलाह – सीबीआई स्वतंत्र रहे सरकारे बदलती रहेगी, CJI बोले पुलिस का दुरुपयोग नई बात नहीं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि इसे राजनीतिक नेतृत्व से गठजोड़ तोड़ना होगा. देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने शुक्रवार को सीबीआई को एक तरह से निजात देते हुए कहा कि राजनीतिक नेतृत्व में सरकारी बदलती रहेगी. एक संस्था के रूप में सीबीआई स्थाई है और इसे अभेद और स्वतंत्र रहना चाहिए. सियासी आकाओं द्वारा पुलिस का दुरुपयोग कोई नई बात नहीं है. अंग्रेजों ने वर्चस्व निगरानी और जबरदस्ती के लिए पुलिस व्यवस्था का गठन किया. वही चरित्र आज भी भारतीय पुलिस की अस्थाई विशेषज्ञता बनी हुई है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि तानाशाही शासन के माध्यम से हमारी समृद्ध विविधता को कायम नहीं रखा जा सकता. लोकतंत्र के माध्यम से हमारी समृद्ध संस्कृति विरासत विविधता और बहूलता को कायम रखा और मजबूत किया जा सकता है.