प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /टी॰ पी॰ एस॰ कॉलेज, पटना के जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ( प्रेरण कार्यक्रम)का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) उपेन्द्र प्रसाद सिंह शामिल हुए।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं का विकास किया गया है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा ताकि अकादमिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि अब तक दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने की परम्परा थी। परंतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम एक नई संकल्पना है जो ज्यादा महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार थे, जिन्होंने छात्रों को जंतुविज्ञान विषय के महत्व के बारे में जानकारी दी।
अगले वक्ता के रूप में दूसरे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के सभी छात्र आगे की पढ़ाई पूरी तल्लीनता के साथ करें, तभी आपको सफलता मिलेगी।
दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामल किशोर ने कहा कि जीव विज्ञान एक समग्र विज्ञान है । आप अपने कार्यों से महाविद्यालय की पहचान बनाएं।
विशिष्ट वक्ता के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की सह -प्राध्यापिका डॉ. तनुजा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को महाविद्यालय के माहौल से परिचित कराना है।
विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सानंदा सिन्हा ने छात्रो को विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र अंकित तिवारी ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग को शुभकामनाएं दीं। दूसरे सत्र में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए छात्रों में शिवम कुमार को मिस्टर फ्रेशर एवं रीतिका को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. जावेद अख्तर खान, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. रूपम, डॉ. शिवम यादव, डॉ.हेमलता, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ.नूतन, डॉ. नवेन्दु शेखर, डॉ. उषा किरण , डॉ. अंजलि प्रसाद , डॉ.दीपिका, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. सुशोभन पलाधि, डॉ. विनय भूषण,डॉ. शशिभूषण चौधरी, श्री मनोज कुमार सिंह ,श्री कुमार अमिताभ, श्री अमरीश ,श्री अवनीत , श्री श्याम बाबू शर्मा आदि उपस्थित थे। छात्रों में राजू कुमार , दीपक कुमार , विशाल कुमार, सर्वेश कुमार,बलराम कुमार, संजना,तनुजा,दीप्ति सिन्हा,रितिका ,निकिता राज, प्रियंका,दीप्ति कुमारी,चंदा,नेहा,शिल्पा रोशनी परवीन, ऋचा, प्रगति, प्रदीप,अंकित, अभिमन्यु, तेजस्वी, शिवम कुमार आदि के साथ सभी महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर ऋचा कुमारी ने किया।