चंडीगढ़, निखिल दुबे : पंजाब के सभी जिलों के डीसी अब अपने-अपने जिलों के अधीन आने वाले गांवों में जाकर लोगों से बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीसी को ये आदेश दिए हैं। मान ने कहा कि ऐसा करने से लोगों की तसल्ली के मुताबिक समस्याओं का मौके पर समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने नशे से ग्रस्त लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए सभी जिलों में नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र एक महीने में शुरू और अपग्रेड करने का टारगेट दिया। डीसी को जिला प्रशासन की आंख और कान बताते हुए मान ने कहा कि आप (DC) सरकार का असली चेहरा हो, क्योंकि सरकार की अपेक्षा आपका आम लोगों के साथ सीधा मेल-जोल रहता है।