कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली से /भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दुनिया के सामने” भारत “निडर होकर खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी. भारतीय जनता पार्टी का यह यज्ञ तब तक चलेगा जब तक हम लोग तंत्र विधि तत्वों को प्राप्त नहीं कर देते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया में कोई भी ताकत भारत को कमजोर नहीं देख सकता. जब पूरी दुनिया दो भाग में बटा है. फिर भी भारत निष्पक्ष तरीके से काम करते हुए अपने के हितों की रक्षा करते हुए आज अडिग है. भाजपा सरकार के पास आज नीति भी और नियत भी है. निर्णय लेने की शक्ति भी है. इसलिए आज हम लक्ष्य को पूरा कर पा रहे हैं. विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जहां रीति नीति सिद्धांत और संकल्पों को साथ काम करती है वहीं विपक्षी दल सिर्फ भाजपा को बदनाम करने में लगे हुए हैं.