सौरभ निगम लखनऊ से / मुर्तजा अब्बासी इस समय एटीएस उत्तर प्रदेश के हिरासत में – प्रशांत कुमार, एडीजी. प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पूछताछ से मिलने वाली जानकारी के आधार पर सतर्कता के साथ कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि इस तरह का व्यक्ति किसी निर्दोष व्यक्ति का ही नाम ले सकता है. पत्रकारों ने जब प्रशांत कुमार से सवाल पूछा कि मुर्तजा किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. मुर्तजा मामले में 12 संदिग्ध पकड़े गए हैं. गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से बुधवार को एटीएस ने कई घंटे लंबी पूछताछ की. मुंबई आईआईटी जैसे संस्थान से बीटेक करने वाला मुर्तजा जिहादी बन चुका था. उसे पता था कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के बाद वह बचेगा नहीं. मुर्तजा को गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने का पछतावा भी नहीं दिख रहा है.