कौशलेन्द्र पाराशर पटना से / चिराग पासवान का मार्मिक अपील हुआ फेल, भाई तेजस्वी यादव को दिया था समर्थन फिर भी हुई वैशाली में बड़ी हार. चाचा पशुपति पारस के प्रत्याशी ने चिराग और तेजस्वी के संयुक्त प्रत्याशी को हराया.चिराग पासवान ने वहां के एक कार्यकर्ता से फोन पर बात की थी। कहा था कि दिल्ली में रामविलास पासवान का घर गलत तरीके से खाली कराया गया और उनके सहित बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। चिराग ने फोन पर चाचा पशुपति पारस को मजा चखाने को कहा था और तेजस्वी यादव को समर्थन देने का संदेश दिया था।RJD सुप्रीमो तेजस्वी यादव के गढ़ वैशाली में उनके सहित चिराग पासवान की भी हार हो गई। वहां चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भूषण राय को उम्मीदवार बनाया था। वहां भूषण राय की जीत हुई और राजद के सुबोध राय चुनाव हार गए।भूषण ने 2460वोट लाकर जीत हासिल की है। लोग कह रहे हैं कि चाचा ने भतीजे को धूल चटा दी। हालांकि हाजीपुर के सीए इंटर कॉलेज में चल रही मतों की गिनती के समय मतपत्र पर निशान को लेकर हंगामा भी हुआ।राजद उम्मीदवार सुबोध राय की ओर से शम्भू वहां मौजूद थे।