प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट /वनस्पति विज्ञान विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना ने स्वच्छ भारत अभियान थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के 32 (बत्तीस) छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अवलोकन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षकों ने किया । दूसरे विभागों के कई छात्र-छात्राओं ने भी पोस्टर के बारीकियों को जाना । इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा पूरे विश्व में है । महात्मा गांधी जी का सपने को साकार करने के लिए यह अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया है । प्रतियोगिता की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुआ । इस प्रतियोगिता के निणार्यक मंडल में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्व डीन छात्र कल्याण सह विज्ञान संकाय प्रो. जैनेन्द्र कुमार एवं प्रो. बी. के. मिश्र थे । अनुकृति आनंद को प्रथम, अंकिता कुमारी को दूसरा एवं काजल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें मुख्य अतिथि ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज मेडल से सम्मानित किया गया । इस मौके पर डीन विज्ञान संकाय सह विभागाध्याक्ष प्रो. रिमझिल शील ने विजेताओं को शुभकामना दी । डॉ. तनुजा ने सभी प्रतिभागियों को उनके किये गए उत्कृष्ट कला को सहारना करते हुए कही कि बच्चों में स्वच्छता के प्रति अदभुत का सोच है ।इस मौके पर टी.पी.एस. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्षा डॉ. शिवम यादव एवं शिक्षक डॉ. विनय भूषण कुमार ने भी प्रतियोगियों को हौसला बढ़ाया ।प्रो. रिमझिल शीलडीन विज्ञान संकाय-सह-विभागाध्यक्षवनस्पति विज्ञान विभाग,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना