सौरभ निगम दिल्ली ब्यूरो से /JNU में नॉनवेज विवाद – जेएनयू कैंपस में रात से शुरू हुआ विवाद पर हंगामा अभी तक जारी. छात्रों में संघर्ष के संकट को देखते हुए कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. जेएनयू के दोनों छात्र संघ अपने-अपने मांगों पर अड़े हुए हैं. जेएनयू प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. JNU में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जेएनयू के पदाधिकारी ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए हर रविवार मांसाहार में चिकन और शाकाहारी में पनीर की सब्जी बनती है. जेएनयू में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 15 से ज्यादा छात्र घायल हैं. पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कैंपस में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि दूसरे गुट के द्वारा चिकन को लेकर इस तरह का विवाद मचाया गया है. जो सरासर गलत है.