प्रिया सिन्हा दिल्ली ब्यूरो से /PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा हमारी दोस्ती सार्थक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा भारत से सलाह जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरू में एक स्लोगन दिया था. लोकतंत्र ही मुश्किलों का रास्ता बनाता है. भारत और अमेरिका की भागीदारी भी इसी स्लोगन को सार्थक करने का जरिया है. नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के वर्चुअल बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जय शंकर का भी मौजूद रहे. अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि यूक्रेन के युद्ध के अस्थिर करने वाले प्रभावों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत करीब से सलाह मशवरा जारी रखेंगे. दोनों मिलकर इस क्षेत्र में शांति लौट आने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को बताया कि मैंने दो बार राष्ट्रपति पुतिन से बात किया. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बात किया. और दोनों को सीधी बातचीत का सलाह दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी संसद में भी उक्रेन मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि बुचा शहर निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की खबर बहुत ही चिंताजनक है. निर्दोष नागरिकों को नहीं मारा जा सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि भारत की अगले 25 सालों के विकास यात्रा में अमेरिका के साथ हमारी मित्रता एक अभिन्न अंग रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल भारत में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है.