सौरभ निगम दिल्ली ब्यूरो से /कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खरगे से प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड केस में की पूछताछ. मलिकार्जुन खरगे कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत खरगे का बयान दर्ज किया. इस मामले में कांग्रेस के अन्य नेताओं से पूछताछ होने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय ने खरगे को सोमवार को पूछताछ के लिए शामिल होने का नोटिस दिया था. राज सभा में विपक्ष की नेता खड़के 11:00 बजे राइट पहुंच गए थे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में. प्रवर्तन निदेशालय ने कई घंटे तक उनसे पूछताछ की और उनके बयान को दर्ज किया. नेशनल फ्रेंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी आरोपी हैं. भाजपा नेता स्वर्णिम समय के शिकायत पर इस मामले की शुरुआत जांच शुरू की गई थी. 2012 में कोर्ट में फर्जी पेपर देकर कांग्रेस नेताओं द्वारा नेशनल हेराल्ड कंपनी का गलत तरीके से अधिग्रहण करने का आरोप लगा था.