कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली से / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- देश के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पर्याप्त सुविधाएं नहीं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अभी थोड़ा बहुत गांव की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार रही है. नितिन गडकरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षक है तो इमारत नहीं इमारत है तो छात्र का है. तीनों चीजें हैं तो अच्छे शिक्षक नहीं. मगर आज वर्तमान की स्थिति में हालात बदल रहे हैं. एक मजबूत भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.