प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- बच्चे संक्रमित मिले तो बंद होगा स्कूल. दिल्ली सरकार ने दो बड़े और कड़े फैसले लिए. काला निर्देश जारी किया कि यदि कोई बचा संक्रमित पाया जाता है तो स्कूल तुरंत बंद करना होगा. दूसरा सरकार सभी जिलों में कुरना की जांच दोगुनी करेगी. वर्तमान में दिल्ली राजधानी में 325 नए संक्रमित मिले हैं. दिल्ली में अब तक 4 से अधिक बच्चों और शिक्षकों में COVID संक्रमण पाया गया है. शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि बीते कुछ दिनों में कुछ स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए कड़ाई से नियम को पालन करना होगा. स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया कि कोई भी संक्रमित मिलता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करना होगा.