प्रियंका भारद्वाज पटना से टी.पी.एस. कॉलेज, पटना के व्यवसायिक कोर्स-बी.बी.ए.,बी.सी.ए., बायोटेक एवं वनस्पति विज्ञान विभागके विद्याथियों का शैक्षिक परिभ्रमण हुआ । परिभ्रमण दल को टी.पी.एस. कॉलेज केप्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कॉलेज कैम्पस से झंडा दिखाकर रवानाकिया और शुभकामनाएँ दी । परिभ्रमण का नेतृत्व बी.बी.ए. के कोओडिनेटर प्रो. रघुवंशमणि, बी.सी.ए. के कोओडिनेटर प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद एवंबायोटेक्नॉलोजी के कोओडिनेटर सह वनस्पति विज्ञान के शिक्षक प्रो. विनय भूषणकुमार एवं सहायक श्री अवनीत कुमार भूषण ने किया । इस परिभ्रमण में कुल 80विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । सबसे पहले परिभ्रमण दल बस द्वारा भगवान महावीर कीजन्म स्थली ‘कुण्डलपुर’ पहुँचा ।जहाँ विद्यार्थियों ने भगवान महावीर के उपदेशों को जाना साथ ही मंदिर के कला-कृतिसे प्रभावित हुआ । उसके बाद नालन्दा विश्वविद्यालय के भग्वाणेष में परिभ्रमण दलपहुँचा । पूर्व के नालन्दा विश्वविद्यालय के महत्व एवं विश्व प्रसिद्ध शिक्षाके स्तर को जानने का मौका मिला । इस स्थल पर वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओंने कई विशेष पौधों के नमूणे को संग्रह किया । इसके बाद परिभ्रमण दल स्वेनस्यांगसंग्रहालय गया । शांति स्तूप का भी परिभ्रमण कर बौद्ध-दर्शन को जाना । घोड़ा-कटोराका परिभ्रमण करते हुए विद्यार्थियों ने जैव विविधता के बारें ज्ञान-प्राप्त कियाकि राजगीर में इतना जैवविविधता का कारण क्या है । अन्त में परिभ्रमण दल राजगीरके प्रसिद्ध कुंडों में गये एवं गरम जल का आनंद उढ़ाया । छात्र-छात्राओं को बतायाकि गरम जल के कुंड में सल्फर की मात्रा अधिक होने के इसमें स्नान करने से चर्मरोग ठीक हो जाते है । सबसे विशेष बात यह रही कि परिभ्रमण के दौरान नालन्दा मेंपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आर. के. सिन्ह मिले । वह भीविद्यार्थियों को शुभकामना के साथ-साथ हौसला बढ़ाया । परिभ्रमण दल रात: 10:30 बजेकॉलेज-कैम्पस पहुँच गयी । प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडियाप्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज,पटना